लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए जनक्रांति विकास मोर्चा ने खोला मोर्चा
आज माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित जैन की अगुवाई में जनक्रांति विकास मोर्चा के योद्धाओं ने लोक निर्माण विभाग में प्रदर्शन किया जनक्रांति विकास मोर्चा का यह मानना है कि लोक निर्माण विभाग में विभागीय कमीशन पर रोक लगाई जाए व अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा मांगा जाए। उत्तराखंड को गड्ढा मुक्त सड़के दी जाए ।मन्नू गंज में गंदे नाले को भूमिगत किया जाये। लोक निर्माण विभाग में सुपरवाइजरों अभियंताओं बेलदार व मेटो की भर्ती की जाए।लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य किए जाते हैं उनका सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजा जाए ।विधायकों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विधायकों की निधि अभिलंब बंद दी जाए ।बल्लीवाला चौक में जो फलाईओवर बना है जो कि मानकों के विपरीत बना है इसका एक नाम खूनी फ्लाईओवर भी रखा गया है इसे तुरंत ध्वस्त करके इसका पुनर्निर्माण किया जाए इस कार्यक्रम में श्री अमित जैन जी सुरेश नेगी जी प्रदीप कुकरेती जी ताराचंद गुप्ता जी रोहित रावत परवीन त्याल चंद्राकर भट्ट राजेश नाथ राकेश कुमार भट्ट विजेंद्र सेमवाल राकेश शर्मा केतन सोनकर नजाकत अली जगमोहन राजेंद्र उनियाल आदि अनेक जनक्रांति विकास मोर्चा की योद्धा उपस्थित रहे